निवाड़ी।एवरेस्ट विजेता रत्नेश पांडे की राम मंदिर जनजागरण यात्रा शुक्रवार को निवाड़ी पहुंची, जहां उन्होंने युवाओं को यूथ फॉर राम अभियान के परिचित कराया और युवा साथियों को राम के काम के लिए प्ररित किया. रत्नेश यह यात्रा बाइक के जरिए कर रहे हैं, जो भगवान राम जन्म तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में समाप्त होगी.
एवरेस्ट विजेता रत्नेश पांडे पहुंचे निवाड़ी, यूथ फॉर राम अभियान से कराया परिचय - Everest winner Ratnesh Pandey
बाइक के जरिए राम मंदिर जनजागरण यात्रा के साथ यूथ फॉर राम अभियान पर निकले एवरेस्ट विजेता रत्नेश पांडे शुक्रवार को निवाड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने युवाओं को यूथ फॉर राम अभियान के परिचित कराया और युवा साथियों को राम के काम के लिए प्ररित किया.
एवरेस्ट विजेता रत्नेश पांडे के यूथ फॉर राम के लिए निकली यह राम मंदिर जनजागरण यात्रा 40 दिनों की है, यह जानकर निवाड़ी पहुंचे रत्नेश का लोगों ने भव्य स्वागत किया. रत्नेश पांडेय के निवाड़ी पहुंचने पर प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह दांगी ने अपनी टीम के साथ उनका स्वागत सत्कार किया.
बता दें रत्नेश पांडेय का नाम माउंट एवरेस्ट के शिखर पर राष्ट्रगान गाने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. पांडेय ने बताया कि यात्रा चित्रकूट के कामतानाथ से प्रारम्भ होकर भगवान राम जन्म तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में खत्म होगी. इस यात्रा का उद्देश्य कि युवाओं को धर्म के प्रति जोड़ना तथा राम मंदिर के लिए सहयोग करना है.