निवाड़ी। पृथ्वीपुर क्षेत्र के लड़वारी खास गांव में खेत पर रखवाली कर रहे दो किसानों की गला काटकर हत्या कर दी गई. आरोपी भी इसी गांव का बताया जा रहा है. हत्याका कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है.
गला रेतकर दो किसानों की हत्या
चुनावी सरगर्मी वाले निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में खेत पर रखवाली कर रहे दो किसानों की गला रेत कर हत्या कर दी गई. एक किसान ने भागकर जान बचाई. ये सनसनीखेज वारदात मंगलवार रात करीब 2 बजे हुई. मरने वाले ग्राम लड़वारी खास और शिवरामपुर के रहने वाले हैं. इस समय पृथ्वीपुर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर प्रचार -प्रसार जोरों पर हैं.
हरगोविंद ने बताया कैसे हुई वारदात डबल मर्डर से सहमा पृथ्वीपुर
प्रत्यक्षदर्शी हरगोविंद का कहना है कि रात करीब 2 बजे शिवदयाल उसके पास आया और पीने के लिए पानी मांगने लगा. उसे पानी दिया,तो वो पानी पीकर चला गया. थोड़ी देर बाद शिवदयाल फिर से आया और बोला कि मैंने 2 लोगों को मार दिया है. अगर तुमने गवाही दी तो मैं तुम्हें भी नहीं छोडूंगा. हरगोविंद वहां से जान बचाकर भागा और लोगों को वारदात के बारे में बताया.
हार को जीत में बदल सकती है EVM! HC में याचिका दायर, सुनवाई जल्द
कड़ी सुरक्षा के बीच दोहरे हत्याकांड से उठा सवाल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह डावर का कहना है कि गला रेत कर हत्या का मामला नजर आ रहा है. 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पृथ्वीपुर क्षेत्र में इस समय विधानसभा उपचुनाव का प्रचार प्रसार जोर शोर से चल रहा है. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त किए गए हैं. पृथ्वीपुर क्षेत्र में करीब 20 जगहों पर नाकेबंदी भी की गई है. इतनी चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच ये डबल मर्डर कई सवाल खड़े करता है.