निवाड़ी। कोरोना जैसी बीमारी को दूर भगाने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे अपना रहे हैं. ऐसा ही एक तरीका बताया है निवाड़ी जिले के पुलिस अधिकारी ने. निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर अनुभाग के एसडीओपी संतोष पटेल का कहना है कि शंख बजाने से कोरोना भाग जाएगा. संतोष पटेल इस समय क्षेत्र में सभी लोगों को शंख बजाने की और व्यायाम करने की सलाह दे रहे हैं.
शंख बजाने से निकलती है सकारात्मक ऊर्जा
एसडीओपी का कहना है कि शंख बजाने से जो आवाज निकलती है वह आध्यात्मिक और धार्मिक रूप से शुद्ध मानी जाती है. शंख को बजाने से सकारात्मक ऊर्जा निकलती है. यह आवाज नकारात्मकता को खत्म करती है. विज्ञान की नजर से भी देखें तो शंख बजाने से जो व्यायाम होता है उससे फेफड़े वाली बीमारियां दूर होती हैं. इसके व्यायाम से मसल्स भी अच्छे बनते हैं. शंख बजाने के बहुत फायदे हैं.