मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस अधिकारी का अजीबो गरीब बयान, कहा- शंख बजाने से भागेगा कोरोना

एमपी के निवाड़ी में एक पुलिस अधिकारी ने कोरोना की लड़ाई में अजीबो गरीब बयान दिया है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि कोरोना को भगाने के लिए शंख बजाना चाहिए. उन्होंने कहा कि शंख से निकलने वाली सकारात्मकता कोरोना को भगाती है.

prathvipur sdop
पुलिस अधिकारी

By

Published : Apr 22, 2021, 5:20 PM IST

Updated : Apr 22, 2021, 6:15 PM IST

निवाड़ी। कोरोना जैसी बीमारी को दूर भगाने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे अपना रहे हैं. ऐसा ही एक तरीका बताया है निवाड़ी जिले के पुलिस अधिकारी ने. निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर अनुभाग के एसडीओपी संतोष पटेल का कहना है कि शंख बजाने से कोरोना भाग जाएगा. संतोष पटेल इस समय क्षेत्र में सभी लोगों को शंख बजाने की और व्यायाम करने की सलाह दे रहे हैं.

शंख से निकलती है सकारात्मक ध्वनि.

शंख बजाने से निकलती है सकारात्मक ऊर्जा
एसडीओपी का कहना है कि शंख बजाने से जो आवाज निकलती है वह आध्यात्मिक और धार्मिक रूप से शुद्ध मानी जाती है. शंख को बजाने से सकारात्मक ऊर्जा निकलती है. यह आवाज नकारात्मकता को खत्म करती है. विज्ञान की नजर से भी देखें तो शंख बजाने से जो व्यायाम होता है उससे फेफड़े वाली बीमारियां दूर होती हैं. इसके व्यायाम से मसल्स भी अच्छे बनते हैं. शंख बजाने के बहुत फायदे हैं.

मध्य भारत के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर में उपचार शुरू

'शंख बजाने से नहीं होता कोरोना'
एसडीओपी संतोष कुमार ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 की बीमारी फेफड़ों को प्रभावित कर रही है, इसलिए शंख बजाने से यह बीमारी जरूर दूर हो. उन्होंने कहा कि सभी को शंख बजाना चाहिए. उन्होंने बताया कि यह तरीका हमें निवाड़ी एसपी आलोक कुमार सिंह ने ही बताया था. उन्होंने बताया कि हम भी पिछले एक साल से कोविड-19 ड्यूटी कर रहे हैं. हम व्यायाम भी करते हैं और शंख भी बजाते हैं. उन्होंने कहा कि हम सुरक्षित तरीके से रह रहे हैं इसलिए अभी तक हम पॉजिटिव नहीं हुए हैं.

Last Updated : Apr 22, 2021, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details