निवाड़ी।जनपद निवाड़ी के असाटी ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत के द्वारा नालियों की सफाई ना किए जाने के कारण आज गांव में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई. इसके चलते दो पड़ोसियों का नाली में कचड़ा भरा होने के कारण पानी रोड पर आने से विवाद हो गया.
तब गांव के ही एक जांबाज युवक ने खुद आगे आकर नाली की सफाई कर दोनों लोगों का झगड़ा समाप्त कर दिया. जांबाज द्वारा गांव में नाली की सफाई कर झगड़े को समाप्त करने के प्रयास की सभी ने प्रशंसा की. जांबाज ने बताया कि उसके आदर्श नेता मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अगर नाली में उतर कर सफाई कर सकते हैं तो हम भी जनहित के इस काम में पीछे नहीं रहेंगे.