निवाड़ी। जिले के नवागत कलेक्टर आशीष भार्गव इन दिनों जिले में भ्रमण कर रहे हैं और एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. वहीं कलेक्टर के आदेश पर जिला पंचायत सीईओ के द्वारा आनंद कुमार नायक सचिव ग्राम पंचायत बीजोर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
कलेक्टर ने पंचायत सचिव को किया निलंबित, ये है वजह - कलेक्टर आशीष भार्गव
निवाड़ी में नवागत कलेक्टर आशीष भार्गव के आदेश पर आनंद कुमार नायक सचिव ग्राम पंचायत बीजोर को निलंबित कर दिया है. बता दें, लापरवाही के मामले में ये कार्रवाई की गई है. जानें पूरा मामला..
कलेक्टर कार्यालय
कलेक्टर आशीष भार्गव के निवाड़ी जनपद पंचायत के ग्राम बीजोर भ्रमण के दौरान पंचायत सचिव आनंद कुमार अनुपस्थित पाए गए थे. कलेक्टर ने उनके मुख्यालय पर उपस्थित ना होने पर उन्हें निलंबित किए जाने हेतु निर्देशित किया था. जिस पर जिला पंचायत सीईओ के द्वारा आनंद कुमार नायक सचिव ग्राम पंचायत बीजोर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.