निवाड़ी।कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान वार्ड क्रमांक 1 शक्ति मोहल्ला निवासी चंदाबाई उर्फ चोखो कुशवाहा अपनी फरियाद लेकर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एवं पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी के पास पहुंची. उन्होंने महिला की पीड़ा सुनी. महिला विगत 20 वर्षों से मकान पर नहीं जा पा रही थी. उसके मकान पर विजय कुशवाहा जोकि उसी का भांजा है, जबरन कब्जा किए हुए था. वह वृद्ध महिला को घर में नहीं रहने देता था. इस कारण वह अपने भाई के साथ खेत पर खुली टपरिया में रहने को विवश रही.
महिला ने सुनाई पीड़ा :महिला की पीड़ा सुनते ही कलेक्टर व एसपी ने तुरंत एसडीएम निवाड़ी राकेश सिंह मरकाम को तत्काल वृद्ध महिला को न्याय दिलाकर मकान का कब्ज़ा दिलाने के निर्देश दिए. दोपहर करीब 3 बजे एसडीएम अमले के साथ पहुंचे और उक्त महिला की मकान पर किए कब्जे को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए विजय कुशवाहा का सामान बाहर निकाला. इस पर विजय कुशवाहा ने अपने मकान एवं नगर परिषद में दर्ज संपत्ति की रसीद व कागजात भी दिखाए लेकिन एसडीएम का कहना था कि उक्त मकान नगर परिषद के रिकॉर्ड में चंदाबाई कुशवाहा के नाम दर्ज है. जन सुनवाई में जब कलेक्टर ने मदद से किया इनकार, तब युवती ने किया कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप