मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की बेटी की शादी में बीजेपी नेताओं का जमघट, वर-वधू को दिया आशीर्वाद - Shivraj Singh attended the wedding ceremony in Orchha

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तमाम बड़े नेता केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की बेटी की शादी में शामिल हुए. इस दौरान सभी नेताओं ने वर वधू को आर्शीवाद दिया.

CM blesses the bride and groom
सीएम ने वर वधू को आर्शीवाद दिया

By

Published : Nov 30, 2020, 10:22 PM IST

निवाड़ी। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया हेलीकॉप्टर से ओरछा पहुंचे. सीएम शिवराज का हेलीपैड पर भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की बेटी की शादी

इस दौरान हेलीपैड से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया वाहनों से शीश महल होटल पहुंचे और उन्होंने वर वधू को आशीर्वाद दिया. जिसके बाद सीएम 10 मिनट रुककर हेलीकॉप्टर से वापस ग्वालियर के लिए रवाना हो गए. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित तमाम बीजेपी नेता समारोह में शामिल हुए.

केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल की बेटी की शादी ओरछा में आयोजित की गई है. इस दौरान सीएम शिवराज के आते ही वीआईपी मूवमेंट भी शुरू हो गया. जिसमें जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और गिरिराज सिंह ओरछा पहुंचे और वर वधू को शादी की बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details