मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिशुपाल यादव के नामांकन में शामिल हुए शिवराज, रैगांव भी पहुंचे, प्रतिमा बागरी पहले ही दाखिल कर चुकीं थी पर्चा - प्रत्याशी शिशुपाल यादव

उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन सीएम शिवराज सिंह ने पृथ्वीपुर पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशी शिशुपाल यादव का पर्चा भरवाया. इसके अलावा सतना की रैगांव सीट से बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भी आखिरी दिन अपना पर्चा भरा.

पृथ्वीपुर पहुंचकर सीएम शिवराज ने दाखिल करवाया शिशुपाल यादव का नामांकन
पृथ्वीपुर पहुंचकर सीएम शिवराज ने दाखिल करवाया शिशुपाल यादव का नामांकन

By

Published : Oct 8, 2021, 3:11 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 7:14 PM IST

निवाड़ी/सतना। मध्य प्रदेश में उपचुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन पृथ्वीपुर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शिशुपाल यादव (BJP Candidate Shishupal Yadav) ने नामांकन दाखिल किया. शिशुपाल यादव का नामांकन दाखिल करवाने सीएम शिवराज सिंह चौहान निवाड़ी के पृथ्वीपुर पहुंचे. सीएम शिवराज, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ रिटर्निंग ऑफिस पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया.

सीएम शिवराज ने दाखिल करवाया शिशुपाल का नामांकन

इधर सतना के रैगांव से बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी और कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा ने भी अपना अपना नामांकन दाखिल किया. पहले खबर थी कि पृथ्वीपुर के बाद सीएम शिवराज रैगांव आकर प्रतिमा बागरी का पर्चा भरवाएंगे. लेकिन देरी होने के चलते प्रतिमा बागरी ने स्थानीय नेताओं के साथ रिटर्निंग ऑफिस पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा का नामांकन दाखिल करवाने भी स्थानीय कांग्रेस नेता रिटर्निंग ऑफिस पहुंचे.

रैगांव से बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी ने दाखिल किया नामांकन

पृथ्वीपुर में शिशुपाल का नितेन्द्र राठौर से है मुकाबला

पूर्व मंत्री और विधायक बृजेन्द्र सिंह राठौर के निधन से पृथ्वीपुर सीट खाली हुई है. सांत्वना लहर का फायदा उठाने के लिए कांग्रेस ने यहां से बृजेन्द्र सिंह राठौर के बेटे नितेन्द्र सिंह राठौर को टिकट दिया है. बृजेन्द्र सिंह राठौर का क्षेत्र में अच्छा दबदबा था, इसलिए उनके बेटे को टिकट देने का विरोध भी देखने को नहीं मिला. इस सीट पर बीजेपी ने शिशुपाल सिंह यादव को टिकट दिया है.

परिवार के बागी होने पर बोली प्रतिमा बागरी

नितेन्द्र का नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे थे दिग्विजय सिंह

पृथ्वीपुर सीट पर कांग्रेस का अच्छा दबदबा माना जाता है. ऐसे में गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी नितेन्द्र राठौर का नामांकन दाखिल करवाने दिग्विजय सिंह पहुंचे थे. इस दौरान कांग्रेस ने पृथ्वीपुर में अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया. इधर बीजेपी प्रत्याशी शिशुपाल का नामांकन दाखिल करवाने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा ने जनसभा को संबोधित करके बीजेपी की तरफ से ताल ठोंक दी है.

रैगांव से कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा ने दाखिल किया नामांकन

MP By-Election: आमने-सामने उम्मीदवार, जातियों का झुकाव तय करेगा जीत हार, साफ होगी 2023 की तस्वीर

रैगांव में कल्पना वर्मा का प्रतिमा बागरी से है मुकाबला

सतना की रैगांव विधानसभा सीट पर उपचुनाव का मुकाबला कांग्रेस की कल्पना वर्मा और बीजेपी की प्रतिमा बागरी के बीच है. अनुसूचित जाति बहुल्य इस विधानसभा सीट हुए दस चुनावों में पांच बार बीजेपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर अनुसूचित जाति और ओबीसी वर्ग के मतदाता अहम भूमिका निभाते हैं, वहीं सवर्ण मतदाताओं को साधने में पार्टियां जुटी रहती हैं. कांग्रेस की कल्पना वर्मा पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर रही थीं.

रैगांव से आमने-सामने

रैगांव में 10 में से 5 विधानसभा चुनाव जीती है बीजेपी

सतना जिले के रैगांव विधानसभा सीट का गठन सन 1977 में हुआ था, रैगांव विधानसभा सीट पर अब तक 10 बार चुनाव हो चुके हैं, जिसमें 5 बार बीजेपी और 2 बार कांग्रेस का कब्जा रहा है, जबकि एक बार बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव जीता था, इसके अलावा 2 बार अन्य दलों का कब्जा रहा, ऐसे में रैगांव सीट पर बीजेपी की जीत का प्रतिशत सबसे अधिक रहा है. यही वजह है कि रैगांव विधानसभा सीट बीजेपी के प्रभाव वाली सीट मानी जाती है.

Last Updated : Oct 8, 2021, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details