निवाड़ी। निवाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लोगों से ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें आरोपी ने 7 लोगों से 15 हजार रुपए की ठगी की है. पुलिस ने आरोपी मयंक झा को 12 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.
नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लोगों से ठगी, आरोपी गिरफ्तार - accused arrested
नौकरी दिलाने के नाम धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 7 लोगों से आईटीआरएफ कंपनी में नौकरी दिलवाने के नाम हजारों रुपए की ठगी की थी. पढ़िए पूरी खबर...
नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लोगों से ठगी
निवाड़ी निवासी सत्येंद्र प्रजापति ने पुलिस में मयंक झा पिता अशोक झा निवासी टीकमगढ़ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. आरोपी ने आईटीआरएफ कंपनी में नौकरी दिलवाने के नाम पर 7 लोगों से 1100 रुपए ऑनलाइन खाते में जमा कराए थे, बाकी की रकम आरोपी ने खुद ली थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और 12 घंट के अंदर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.