निवाड़ी। जिले के सेंदरी थाने में आने वाली तरीचर कलां पुलिस चौकी के सामने का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग एक युवक से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि अवैध खनन और टैक्टर पकड़ने की बात को लेकर ये विवाद हुआ था. इस मामले में एसपी ने वीडियो में मूकदर्शक बने नजर आ रहे दो पुलिसकर्मियो को लाइन अटैच (Line Attach) किया है. बताया जा रहा है कि इस विवाद के दौरान खनन माफिया चौकी से अपना टैक्टर भी छुड़ाकर ले गए.
बीजेपी विधायक पर लगे आरोप
इस मामले में वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स दिवाकर देवलिया के पिता और बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष कमलेश्वर देवलिया ने बीजेपी के विधायक पर ही आरोप लगाए हैं. कमलेश्वर देवलिया ने आरोप लगाया कि उनका बेटा कमलेश्वर देवलिया एक पुराने केस के सिलसिले में चौकी आया था. इस दौरान खनिज विभाग की टीम और दो अन्य लोगों के बीच विवाद चल रहा था. मौके पर पहुंचे दिवाकर को देखकर दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. कमलेश्वर देवलिया ने इस मामले में बीजेपी विधायक पर हमला करवाने के आरोप लगाए हैं.