निवाडी। निवाड़ी जिले में खेत पर सो रही एक महिला की देवर ने कुल्हाड़ी से हमला हत्या कर दी. पूरा मामला पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के जेर गांव का है, जहां एक 55 वर्षीय महिला चूना बाई अहिरवार की शुक्रवार रात खेत पर सोते समय धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई.
Crime News Murder Nivari : खेत पर सो रही भाभी की देवर ने कुल्हाड़ी से की हत्या - भाभी की देवर ने कुल्हाड़ी से की हत्या
निवाड़ी जिले के एक गांव में एक महिला की उसके देवर ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मौका मुआयना किया है. (Brother in law murder woman) (sister in law sleeping killed an axe)
![Crime News Murder Nivari : खेत पर सो रही भाभी की देवर ने कुल्हाड़ी से की हत्या sister in law sleeping killed an axe](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15596543-thumbnail-3x2-cr-aspera.jpg)
पुलिस मौके पर पहुंची :मृतका के पति का कहना है कि वह अपनी पत्नी चूना बाई को खेत पर सोता छोड़कर गांव आया था. इसी बीच उसके छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस का कहना है इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है और जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. संतोष पटेल, एसडीओपी पृथ्वीपुर का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (Brother in law murder woman) (sister in law sleeping killed an axe)
TAGGED:
Brother in law murder woman