निवाड़ी:पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर बीजेपी ने जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान पूर्व विधायक गुड्डन पाठक ने प्रेस वार्ता कर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बुंदेलखंड को सौगात दी है, जो सराहनीय है. 35111 करोड़ रुपए केन बेतवा लिंक परियोजना सिंचाई के लिए आवंटित किए गए हैं. 3636 किलोमीटर के सरफेस सड़क के लिए 38000 से ज्यादा की राशि आवंटित हुई है, वहीं लगभग 750 करोड़ से ज्यादा मध्यप्रदेश के लिए विशेष प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए दिए गए हैं.
निवाड़ी BJP ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां - निवाड़ी बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस
निवाड़ी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर बीजेपी ने जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया.
![निवाड़ी BJP ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां BJP talks about achievements of government in Niwari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10635881-1068-10635881-1613387419641.jpg)
आदिवासी बस्तियों में एकलव्य स्कूल की योजना
पूर्व विधायक ने कहा कि इसके साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी केंद्र सरकार ने ध्यान दिया है, आदिवासी बस्तियों में एकलव्य स्कूल की जो योजना शासन ने शुरू की उसको लेकर विशेष रूप से पैकेज दिए हैं. प्रेस वार्ता में बीजेपी निवाड़ी के जिला अध्यक्ष अखिलेश भैया, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नंदकिशोर नापित, राजेश पटेरिया, पूर्व मंडी अध्यक्ष पृथ्वीपुर लाखन सिंह यादव पूर्व मंडी अध्यक्ष निवाड़ी अरविंद चौबे, दिनेश दुबे बृजेश तिवारी सहित बीजेपी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे.