निवाड़ी।मध्य प्रदेश की पृथ्वीपुर विधानसभा में मतदान होने में अब बस कुछ ही समय शेष रह गया है. ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच एक भाजपा नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें नेता जी खुलेआम गांव में पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर गांव के भोले-भाले मतदाताओं को न केवल धमका रहे हैं, बल्कि ये कह रहें है कि अगर भाजपा के पक्ष में वोट नहीं दिया, तो उसके खेत या घर में 60 लीटर शराब रखवाकर उसे 6 महीने के लिए जेल भिजवा दिया जाएगा.
बीजेपी नेता ने वोटरों को धमकाया, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में बीजेपी नेता तो यह भी कहते सुना जा रहा है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और पृथ्वीपुर विधानसभा में जो 70 बूथ यादव बाहुल्य हैं, उनमें बूथ लूटने की खुली छूट भाजपाईयों को मिली है. जिससे 70,000 वोट तो भाजपा के पक्ष में पड़ना ही है. इसके अलावा मतदान केन्द्रों पर केवल 4 लोग ही वोट डालेंगे. एजेंट व दो अन्य लोग वोट डालेंगे बाकी से कह दिया जाएगा कि अपने घर जाओ.
वीडियो पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति
ये वीडियो बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला महामंत्री पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी अनिल पाण्डे का है. जो खुलेआम गांव में बैठकर ग्रामीणों को धमका रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस प्रत्याशी नितेन्द्र सिंह राठौर ने जिला प्रशासन पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है, और शिकायत करने पर भी प्रशासन के आलाअधिकारी इस संबंध में कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं.
कोरोना को खुला 'आमंत्रण', दूसरा डोज लगवाने नहीं पहुंच रहे लोग, सूने पड़े वैक्सीनेशन सेंटर
मामले पर आयोग का बयान
जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा, 'मामले में धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है. आचार संहिता के उल्लंघन के तहत 188 आईपीसी के तहत कार्रवाई की है. किसी भी पार्टी की ओर से शिकायत आने पर हम शिकायतों को राज्य निर्वाचन अधिकारी के पास भेजते हैं. फिलहाल धारा-188 के तहत 3 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. जिसमें प्रकाश दांगी, कांग्रेस के प्रत्याशी नितेंद्र सिंह राठौर और भाजपा नेता अनिल पांडे सम्मिलित हैं.