निवाड़ी।इस्तीफे की जानकारी देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज प्रेमचंद राय और जिला पंचायत उपाध्यक्ष गयादीन अहिरवार ने कहा कि निवाड़ी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक अनिल जैन द्वारा भ्रष्टाचार किया गया. पार्टी द्वारा उपेक्षा की जा रही है. कई बार इस बारे में वरिष्ठ नेतृत्व को शिकायतें की लेकिन फिर भी पार्टी द्वारा विधायक पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. साथ ही विधानसभा टिकट के लिए भारी विरोध के बावजूद फिर से अनिल जैन को टिकट दे दिया गया.
झूठे मुकदमे दर्ज कराने का आरोप :जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज प्रेमचंद राय ने बताया कि मेरे परिवार और मेरे पति के खिलाफ स्थानीय विधायक द्वारा कई बार प्रशासन से बेवजह कानूनी कार्रवाई करवाई जा रही थी. मेरे पति पर खनिज विभाग द्वारा रिकवरी का झूठा केस बनाया गया. मेरे ऊपर विधायक की मौजूदगी में हमला भी कराया गया. जिसकी शिकायत करने के लिए मैं जब थाने गई तो शिकायत नहीं ली गई बल्कि मेरे पति के खिलाफ पुलिस ने झूठा मुकदमा दायर किया. इन सब बातों से आहत होकर भाजपा से इस्तीफा दे रही हूं.