मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निवाड़ी में अखिलेश यादव, बीजेपी पर साधा निशाना - उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को ओरछा पहुंचे. वे यहां समाजवादी पार्टी के तीन दिवसीय कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि बंगाल चुनाव में समाजवादी पार्टी का पूरा समर्थन ममता जी के साथ है.

akhilesh-yadav-arrived-in-worker-training-attacked-bjp
निवाड़ी में अखिलेश यादव

By

Published : Mar 6, 2021, 7:24 PM IST

निवाड़ी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ओरछा पहुंचे. जहां समाजवादी पार्टी के तीन दिवसीय कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए. उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के ओरछा में एक निजी होटल में समाजवादी पार्टी के तीन दिवसीय कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. उसी में शामिल होने ओरछा पहुंचे.

निवाड़ी में अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी का पूरा समर्थन ममता जी के साथ है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्मयानन्दा जी 25 साल वहां रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हे उम्मीद है कि वहां की जनता फिर ममता बनर्जी को जीत दिलाएगी.

जहां तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का सवाल है. इनसे उत्तर प्रदेश नहीं संभल रहा है. और चुनाव प्रचार में घूम रहे हैं. कानून व्यवस्था यहां खराब है. भाषण बंगाल में दे रहे हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश पर ध्यान देना चाहिए. इस बार बंगाल का क्या परिणाम आता है. उत्तर प्रदेश की जनता इंताजर कर रही है इसके बाद जनता सबक सिखाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details