मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी के बाद दुल्हनिया को साइकिल पर बिठाकर घर ले गए निवाड़ी के डीएसपी, देखें VIDEO - डीएसपी संतोष पटेल का वायरल वीडियो

इन दिनों निवाड़ी के पृथ्वीपुर के डीएसपी संतोष पटेल (DSP Satosh Patel) की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. आज के मॉडर्न जमाने DSP संतोष पटेल साइकिल पर अपनी दुल्हनिया लेकर आए. उन्होंने अपनी सारी रस्में परंपरागत तरह से की हैं.

DSP Satosh Patel marriage
डीएसपी संतोष पटेल की शादी

By

Published : Dec 6, 2021, 6:09 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 6:21 PM IST

पन्ना। पृथ्वीपुर के डीएसपी संतोष पटेल (DSP Satosh Patel) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. वीडियो में उनकी सादगी को लेकर बहुत चर्चाएं हो रही हैं. इतने बड़े ओहदे पर होने के बावजूद इस अंदाज में शादी के बाद पत्नी को घर लाना लोगों के लिए सबब भी बना है.

डीएसपी संतोष पटेल की शादी का वीडियो

डीएसपी की सादगी पर सबका ध्यान
दरअसल, डीएसपी संतोष पटेल हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. शादी के बाद डीएसपी पटेल अपनी दुल्हन को कार, बस या ट्रेन से घर नहीं लेकर आए. इसके लिए उन्होंने दुल्हन के साथ साइकिल (dsp bride on cycle) की सवारी की. निवाड़ी जिले के डीएसपी संतोष पटेल ने बड़े ओहदे पर होते हुए भी अपनी सादगी को दिखाया है. उनका मानना है कि हमें संस्कृत और संस्कृति पर कायम रहना चाहिए. हमें पद, प्रतिष्ठा और आधुनिकता के बीच अपनी संस्कृति, परंपरा और संस्कारों को नहीं भूलना चाहिए. ऐसे में इस आधुनिक परंपराओं वाले युग में भी उन्होंने अपनी सादगी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.

पारंपरिक रीति रिवाज से की शादी

कांग्रेस नेत्री नूरी खान का शिव तांडव करते Video Viral

शादी में दिखी भारतीय परंपरा
डीएसपी ने अपनी शादी में अपनी सादगी से तो चर्चा बटोरी ही है. साथ ही उन्होंने हिन्दू संस्कृति की वैवाहिक परंपरा का पुरा पालन करने का प्रयास किया है. हिन्दू संस्कृति के अनुसार उन्होंने सिर पर खजूर के पत्तों का मौर भारतीय परिधानों के अनुसार लगाया वहीं दुल्हन ने भी भारतीय परंपरा के अनुसार सीधे पल्ले की चुनरी पहनी हुई थी. संतोष पटेल जो मूल रूप से पन्ना जिले के अजयगढ़ के देव गांव के रहने वाले हैं. उनका विवाह 29 नवंबर को चंदला की गहरावन गांव में रोशनी के साथ हुआ है. ऐसे में वैवाहिक समारोह में निभाई गई पुरातन रीति अब लोगों के बीच चर्चा और हर्ष का विषय बना हुआ है. इसे उन्होंने अपनी फेसबुक पर भी शेयर किया है.

Last Updated : Dec 6, 2021, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details