मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MPPSC 2020 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए निवाड़ी में बनाये 5 परीक्षा केन्द्र, जानें कहां-कहां हैं सेंटर - निवाड़ी में एमपीपीएससी परीक्षा केंद्र कितने हैं.

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग 2020 (MPPSC 2020) की परीक्षा रविवार को आयोजित होगी. निवाड़ी जिले में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं.

MPSC Exam Center in Niwari
निवाड़ी में एमपीएससी परीक्षा केंद्र

By

Published : Jul 25, 2021, 4:48 AM IST

निवाड़ी। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC 2020) द्वारा 25 जुलाई 2021 को राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 आयोजित होगी. इसके लिये निवाड़ी जिले में पांच परीक्षा केन्द्र स्थापित किये गये हैं. परीक्षा दो सत्रों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक आयोजित होगी.

कोरोना गाइडलाइन का रखा जाएगा खासा ध्यान
इन केन्द्रों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. लोक सेवा आयोग द्वारा निवाड़ी जिले में पांच परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं.

निवाड़ी में बने पांच परीक्षा केंद्र

  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 अम्बेडकर चौराहा
  • शासकीय उत्कृष्ट उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 अम्बेडकर चौराहा
  • स्कॉलर्स पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल शांति देवी कॉलोनी काली माता मंदिर के पास स्टेशन रोड
  • अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद शासकीय महाविद्यालय निवाड़ी तिगैला
  • क्राईस्ट ज्योति स्कूल निवाड़ी भाटा

MPPSC 2020: प्रदेशभर में 947 परीक्षा केन्द्र बनाए, कोरोना संक्रमित स्टूडेंट्स के लिए अलग केन्द्र

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक सेवा परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित होने वाली है. जिसकी पूरी तैयारियां कर ली गई है. प्रदेशभर में 947 सामान्य और कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 64 केन्द्र बनाए गए हैं. आयोग द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षा में 260 पदों के लिए करीब साढ़े तीन लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य रूप से पालन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details