नीमच।सिंगोली के ग्राम पांडूकुड़ी में शख्स ने आत्महत्या कर ली. युवक की लाश एक पेड़ से लटकी मिली थी. दरअसल डालूराम धाकड़ जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट सिंगोली थाने में दर्ज करवाई थी. पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो मृतक का शव खेत के पास पेड़ से लटका मिला था. परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा.
पेड़ से लटकी मिली लाश, हत्या या आत्महत्या ? - Youth found dead in Singoli police station
नीमच के सिंगोली थाना क्षेत्र में युवक की गुमशुदगी के बाद लाश पेड़ से लटकी मिली है. मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश.
पेशी पर गया था मृतक
वहीं मामले में परिजनों ने जमीन विवाद को लेकर हत्या होने की आशंका जताई है. बता दें मृतक घटना वाले दिन जावद न्यायालय में जमीनी विवाद को लेकर पेशी पर गया था, जिसके बाद घर नहीं लौटा. परिजनों ने सिंगोली थाना प्रभारी से जल्द मामले में कार्रवाई करने की बात कहीं है.