मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच: कुएं की खुदाई के दौरान गिरा मलबा, युवक की मौत - कोटड़ा में कुएं की खुदाई

कोटड़ा में कुएं की खुदाई के दौरान मलबा गिर गया. मलबे में एक युवक दब गया, जिसे वहां मौजूद लोगों ने बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.

Youth dies after being buried under debris
मलबे में दबकर युवक की मौत

By

Published : Mar 5, 2021, 1:14 PM IST

नीमच।कोटड़ा में कुएं की खुदाई के दौरान मलबा गिर गया. हादसे में एक युवक मलबे में दब गया. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मलबा गिरने से युवक की मौत

मनासा थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोटड़ा निवासी 27 साल का युवक कुएं की खुदाई कर रहा था. इसी बीच शाम 5 बजे के करीब अचानक मलबा गिरने से वह दब गया और जख्मी हो गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषत कर दिया है. मृत घोषित करने के बाद परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव को शमशान लेकर चले गए.

भिंड में सड़क हादसा: वैन में सवार चार की मौत, सात घायल

जब इस बात की सूचना पुलिस को लगी तो मनासा थाना प्रभारी केएल दांगी तुरंत अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और परिजनों को समझाया फिर शव को अस्पताल लेकर आए. पुलिस ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details