नीमच। कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के बच्चाखेड़ी गांव में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है. इस मामले में परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ कुकड़ेश्वर थाने में मामला दर्ज कराया है, लेकिन पुलिस ने केवल दो आरोपियों के खिलाफ ही मामला दर्ज किया है. वहीं परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से भी मना कर दिया, साथ ही कहा कि चारों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी तभी पोस्टमार्टम करने देंगे.
पत्नी-बच्चों को बांधकर घर के बाहर युवक की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Young man murdered sharp weapon
कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के बच्चाखेड़ी गांव में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है. इस मामले में परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ कुकड़ेश्वर थाने में मामला दर्ज कराया है, लेकिन पुलिस ने केवल दो आरोपियों के खिलाफ ही मामला दर्ज किया है.
परिजनों ने बताया कि पुराने विवाद के चलते रात के 11 बजे के आस पास आरोपियों ने घर के बाहर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, इस दौरान उसकी पत्नी और बच्चे बाहर निकले तो आरोपियों ने उनके हाथ-पैर बांध दिए. मृतका की पत्नी ने आरोप लगाया है कि अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
कुकड़ेश्वर टीआई केसी चौहान ने बताया कि मृतक की चार दिन पहले किसी बात पर कुछ लोगों से विवाद हुआ था, जिस पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी. परिजनों ने हत्या का आरोप चार लोगों पर लगाया था, पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ ही हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. बाकी दो और लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही है.