नीमच।जिले के मनासा के रामपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक ने आंखों पर पट्टी बांधकर कुएं में छलांग लगा दी. जिसकी जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
युवक ने आंखों पर पट्टी बांधकर कुएं में लगाई छलांग, पुलिस मामले की जांच में जुटी - Young man jumped into the well
नीमच जिले में एक युवक ने आंखों पर पट्टी बांधकर कुएं में छलांग लगा दी. परिजनों का कहना है कि आपसी विवाद के चलते युवक ने यह कदम उठाया है.
दरअसल रामपुरा थाना क्षेत्र के नागोरिया मार्ग पर रहने वाला चांद पिता देवीलाल धोबी ने रात 8 बजे आंखों पर काली पट्टी बांधकर कुएं में छलांग लगा दी. जिसकी सूचना मिलते ही रामपुरा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 2 घंटे के प्रयास के बाद उक्त युवक की लाश कुएं से निकाली और पंचनामा बनाकर शव को रामपुरा के शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पूछताछ के दौरान परिजनों ने बताया कि आपसी विवाद और परिवार विवाद के चलते युवक ने इस तरह का कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.