नीमच। शहरवासी पिछले एक सप्ताह से प्रशासन के फैसले का विरोध कर रहे हैं. शहरवासियों ने कलेक्टर जितेंद्र सिंह को ज्ञापन देकर विरोध जताया है. एक सप्ताह पहले इंदिरा नगर के उमाशंकर त्रिवेदी मांगलिक भवन को कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां की गई थी. प्रशासन की तैयारियां शुरू होते ही मांगलिक भवन के पास रहने वाले लोगों ने कोविड केयर सेंटर बनाने का विरोध शुरू कर दिया था. लोगों ने इस मामले में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
कॉलोनी के बीच कोविड केयर सेंटर बनाने का विरोध, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Women lock outside the center
एक सप्ताह पहले इंदिरा नगर के उमाशंकर त्रिवेदी मांगलिक भवन को कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां की गई थी. प्रशासन की तैयारियां शुरू होते ही मांगलिक भवन के पास रहने वाले लोगों ने कोविड केयर सेंटर बनाने का विरोध शुरू कर दिया था. लोगों ने इस मामले में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
इंदिरा नगर की महिलाएं कोविड सेंटर बनाने से आक्रोशित हैं. आक्रोश की वजह ये है कि लोगों के विरोध करने के बाद भी मांगलिक भवन में प्रशासन की ओर से बिस्तर और CCTV पहुंचाए गए हैं. आक्रोशित महिलाओं ने मांगलिक भवन के गेट पर ताला लगा दिया है और गेट के बाहर बैठ गई हैं.
मामले की सूचना मिलते ही सिटी थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह ठाकुर पुलिस अमले के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने महिला-पुरुषों को समझाइश दी है. पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया है. पुलिस ने जल्द ही परेशानी को दूर करने का आश्वासन दिया है.