नीमच। खंडवा में दुष्कर्म के बाद एक नाबालिग की हत्या करने और सीधी जिले में महिला से दुष्कर्म की घटना का महिला कांग्रेस ने विरोध किया है. जिले की महिला कांग्रेस ने शहर के मुख्य चौराहे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका. जब पुलिस पुतला जलाने से रोकने पहुंची, तो इस दौरान कांग्रेस नेत्री व पुलिस के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने कांग्रेसियों से पुतला छीनकर उस पर पानी डाल दिया. इसके बाद कांग्रेस नेत्री आशा सम्भार ने पुलिस को चकमा देकर दूसरा पुतला विजय टॉकीज के पास जला दिया.
MP में बढ़ रहे महिला अपराध को लेकर CM का फूंका पुतला - Burn effigy of CM Shivraj Singh Chauhan
प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराध को लेकर महिला कांग्रेस ने शहर के मुख्य चौराहे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका. जब पुलिस पुतला जलाने से रोकने पहुंची, तो इस दौरान कांग्रेस नेत्री व पुलिस के बीच झड़प हो गई.
इस दौरान पुलिस पुतला जलाने से रोकती रही और देखते ही देखते पुतला जल गया. दरअसल महिला कांग्रेस ने खंडवा जिले में हुए नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया. पुतला जलाने को लेकर कई देर तक प्रदर्शन जारी रहा. महिला कांग्रेस ने दो पुतले जलाए. विजय टॉकीज चौराहे पर पुलिस बल अधिक होने के कारण महिला कांग्रेस ने विजय टॉकीज चौराहे से हटकर राज मंदिर परिसर के बाहर ही सीएम का एक पुतला जला दिया. जब तक पुलिस पहुंचती तब तक महिलाओं ने सीएम का पुतला जलाकर नष्ट कर दिया था, हालांकि बाद में पुलिस ने खींचतान कर के पुतले पर पानी डाल उसे बुझाया दिया था, लेकिन पुलिस पुतला जलने से रोक नहीं पाई और कई देर तक चले प्रदर्शन में पुलिस का अमला शहर के प्लेटिनम चौराहे पर तीन बजे से तैनात रहा.
कुछ ही देर बाद महिलाओं ने दूसरा पुतला विजय टॉकीज परिसर से जलाते हुए प्लेटिनम चौराहे की ओर ले गए, तभी मोके पर पहुंची पुलिस ने पुतले को छीन लिया और उस पर पानी डालकर उसे पूरा जलने से बचाया लिया. महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशा साम्भर ने बताया कि शिवराज सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन महिलाओं व बालिकाओं के साथ दुर्व्यवहार होता हैं. हाल ही में खंडवा जिले में एक नाबालिग का दरिंदो ने रैप कर उसकी हत्या कर दी. शिवराज सरकार महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा देने में असर्थ हैं. इसलिए जिले के प्लेटिनम चौराहे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया गया.