नीमच। जिले के कंजार्डा थाना क्षेत्र के ग्राम करमदी के जंगल में सरकारी कुएं में 22 वर्षीय विवाहिता की लाश मिली है. महिला के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या कर कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कुएं में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस - क्राइम न्यूज़ नीमच
नीमच जिले के ग्राम करमदी में कुएं में एक महिला की लाश मिली है. महिला रक्षाबंधन के एक दिन पहले से ही लापता थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
महिला रक्षाबंधन के एक दिन पहले से ही लापता थी. परिजनों ने सोचा की रिश्तेदारों के यहां होगी लेकिन हर जगह तलाश करने के बाद भी महिला का कुछ पता नहीं चला. रक्षाबंधन के दो दिन बाद कंजार्डा चौकी पर किसी युवती की लाश कुएं में पड़ी होने की सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया. शव की पहचान काली गुर्जर में हुई. वहीं कालीबाई के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.