नीमच। कोरोना महामारी के बाद अब ब्लैक फंगस लोगों की जान ले रहा है, नीमच की रहने वाली एक महिला ब्लैक फंगस की शिकार हो गई थी, जिसे इंदौर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि मनासा क्षेत्र में ब्लैक फंगस से मौत का यह पहला मामला है.
ब्लैक फंगस से मनासा में पहली मौत, महिला ने इलाज के दौरान तोड़ा दम - ब्लैक फंगस के एमपी में मामले
नीमच की रहने वाली एक महिला ब्लैक फंगस की शिकार हो गई थी, जिसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसने दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार 38 साल की कुकड़ेश्वर निवासी महिला अन्नू खाती कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव हुई थी, कोरोना से रिकवर होने के बाद महिला को ब्लैक फंगस ने जकड़ लिया, जिससे एक आंख पूरी तरह से खराब हो चुकी थी और जबड़े दांत हिलने लगे थे, ऐसे में परिजनो ने महिला को नेत्र विशेषज्ञ के पास नीमच ले जाकर दिखाया, फिर गीतांजलि मेडिकल कॉलेज उदयपुर ले गए, जहां से एम वाई हॉस्पिटल इंदौर में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान 23 मई को रात 12:00 बजे के करीब उनकी मौत हो गई. जिनका सोमवार को देर शाम अंतिम संस्कार कुकड़ेश्वर मुक्ति धाम पर कोविड नियम के तहत किया गया.