मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच: सांप कांटने से महिला की मौत - neemuch news

नीमच जिले के मनासा तहसील से 28 किलोमीटर दूर कुंडवासा गांव एक महिला की अंधविश्वास के चलते मौत का मामला सामने आया है. महिला को सांप ने कांटा था. जिसे उसके परिजन अस्पताल न ले जाकर देव स्थान पर ले गए. जहां समय से इलाज न मिलने के चलते उसकी मौत हो गई.

Woman died due to superstition in Neemuch
नीमच: अंधविश्वास के चलते महिला की हुई मौत

By

Published : Jul 8, 2020, 4:03 AM IST

नीमच। मनासा तहसील से 28 किलोमीटर दूर कुंडवासा गांव में एक महिला को उसके घर में जहरीले सांप ने काट लिया. जिसके बाद कमला बाई पति हरि सिंह को लोगों ने अस्पताल न ले जाकर गांव में ही स्थित वासक राज (नाग देवता) महाराज के देव स्थान पर ले गए. लेकिन यहां महिला की स्थिति में सुधार नहीं हुआ. जहां बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

ग्रामीण जब महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बड़ा सवाल यह है क 21वीं सदी में लोग अंध विश्वास के चलते जहरीले जानवर के काटने के बाद अस्पताल की जगह देव स्थान पर पहले ले जाते हैं फिर अस्पताल. अगर समय रहते कमलाबाई को मनासा अस्पताल ले आते तो शायद उनकी जान बच जाती पर लापरवाही के चलते अपनी जान से हाथ न धोना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details