नीमच। जिले में शासन के निर्देशों की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कड़े निर्देशों के बाद भी मनासा में लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं, जिन पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही ठेले वालों को सख्त आदेश देने के बावजूद भी वो बिना मास्क और ग्ल्व्स पहने सब्जी बेच रहे हैं.
शासन के निर्देशों की अहवेलना कर बिना मास्क पहने सब्जी बेच रहे ठेले वाले - covid 19 in mp
नीमच में लगातार शासन के निर्देशों की अवहेलना की जा रही है. शासन के कड़े निर्देशों के बाद भी सब्जी वाले बिना मास्क और ग्ल्व्स के सब्जी बेचने निकल रहे हैं.
बिना मास्क और ग्लव्स पहने सब्जी बेंच रहे थैले वाले
नगर परिषद मनासा के अनुसार शहर में सब्जी बेच रहे हाथ ठेला वालों को मास्क और ग्ल्व्स उपलब्ध करवा दिए हैं, फिर भी बिना मास्क और ग्ल्व्स के ये सब्जी बेच रहे हैं. वहीं पैरा लीगल वॉलेंटियर्स के सदस्यों ने शहर के मुख्य चौराहे पर खड़े होकर बिना मास्क के निकलने वाले राहगीरों को रोककर पहले तो माला पहना कर उनका सम्मान किया, फिर उनके हाथ धुलवा कर मास्क भी पहनाया.
Last Updated : Apr 25, 2020, 7:14 PM IST