नीमच।रामपुरा थाना इलाके के गांव चंद्रपुरा में बुधवार को एक सियार ने करीब 7-8 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिस कारण रहवासियों में दहशत है. सियार के हमले की वजह से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं कई लोगों का इलाज शासकीय अस्पताल रामपुरा में किया जा रहा है. इस घटना के बाद वन विभाग को सियार की जानकारी दी गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल व्यक्तियों की जानकारी लेने के बाद कार्रवाई शुरू की. हालांकि, अब तक सियार नहीं पकड़ा गया है.
रामपुरा में जंगली सियार का आतंक, 8 लोगों को बनाया निशाना, वन विभाग कर रही तलाश - जंगली सियार
नीमच जिले के रामपुरा थाना इलाके में एक जंगली सियार ने आतंक मचा रखा है, सियार के हमले से 8 लोग घायल हो गए,जिन्हे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं वन विभाग सियार की तलाश कर रही है,
ये भी पढ़ें-जंगली सियार ने महिला पर किया हमला, गंभीर हालत में उदयपुर अस्पताल भर्ती
सियार के नहीं पकड़े जाने की वजह से गांव चंद्रपुरा, मजीरिया, बारवाडिया और आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं घायलों में महिला, पुरुष और युवक शामिल हैं, जिनके परिजन भी घबराए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यह सियार रात में फिर हमला कर सकता है, अब जहां क्षेत्र के किसान अपनी अगली फसल की तैयारी अपने खेतों में कर रहे हैं, वहीं ऐसे जानवरों के हमलों से कहीं न कहीं उनकी जान को खतरा है.