नीमच। जिले में दो दिनों के टोटल लॉकडाउन में पहले दिन सूरज ने भी दिन भर तीखे तेवर दिखाए और शाम ढलते ही मौसम अचनाक ठंडा हो गया. तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी. रात भर रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा.
दिनभर सूरज का सितम, शाम को झूमके बरसे बदरा तो मौसम हुआ सुहाना - rain in summers
नीमच जिले में मौसम ने अचानक करवट बदली और सर्द हवाओं के साथ तेज बारिश होने लगी. तेज गर्मी के बाद अचानक हुई बारिश ने मौसम को सर्द बना दिया.
मौसम में बदलाव
बारिश से कई जगहों पर नुकसान भी हुआ है. कुचड़ोद में पेड़ गिरने पर विद्युत तार टूट गए, जिसके कारण रात भर अंधेरा रहा. वहीं जीरन के समीप राष्ट्रीय पक्षी मोर कुए में गिर गए, जिन्हें ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला.