मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में घूमना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटे चालान, कई वाहन सीज

मानसा में लॉकडाउन के उल्लंघन के चलते बाहर घूम रहे कई लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालान काटे. साथ ही कई वाहनों को सीज भी किया.

Walking in lockdown was expensive, police cut tricks
लॉकडाउन में घूमना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटे चालना

By

Published : Apr 3, 2020, 7:50 PM IST

नीमच: लॉकडाउन में किसी को बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. कई जगह से लॉकडाउन के उल्लंघन की खबरें आ रहीं हैं. ऐसे में नीमच जिले के मानसा से भी खबर है, जहां लोग लॉकडाउन का पालन नही कर रहे हैं. पुलिस ने ऐसे लोगों पर सख्ती करते हुए एक दिन में 10 से ज्यादा वाहन चालकों के चालान काटे हैं. जिसमें 500 रुपए तक जुर्माना वसूला है. जबकि कई वाहनों को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया गया है. उसके बावजूद भी लोग आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. वाहनों के चालान काटने के बाद उनको बाद में भरने के लिए लोगों को समय दिया जाएगा.

पुलिस की तरफ से सड़क पर घूम रहे लोगों को रूकवाकर उनसे बातचीत कर उनसे बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा है. कुछ लोग बहाना बनाकर पुलिस से बचने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन पुलिस उनके वाहनों के चालान काट रही है. पुलिस ने जिले में विभिन्न जगह पर चालान काटने की प्रक्रिया चलाते हुए 10 से ज्यादा वाहनों का फाइन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details