नीमच में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव,आज से तीन दिन के लिए स्वेच्छिक लॉकडाउन - four corona positives found in neemuch
नीमच जिले के मनासा में 4 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने से स्वेच्छिक लॉकडाउन घोषित किया गया है. यह लॉकडाउन तीन दिन तक रहेगा, जो कि आज 29 जून से लागू होगा.
नीमच में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव
नीमच। नीमच की मनासा तहसील में तीन दिन तक स्वेच्छिक लॉकडाउन घोषित कर दिया है. विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने ईटीवी भारत को बताया कि मनासा में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. मनासा विधानसभा में लोगों के स्वास्थ के मद्देनजर व्यापारियों के समांजस्य बैठक हुई है, जिसमें सभी व्यापारियों ने स्वेच्छिक लॉकडाउन की घोषणा की है, यह स्वेच्छिक लॉकडाउन आज सुबह से लागू होगा.