मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच: लोगों के घरों में घुसा बाढ़ का पानी, मछुआरों ने बचाई कई लोगों की जान, देखें वीडियो - neemuch viral video

नीमच के रामपुरा दरगाह परिसर के एक घर में गांधीसागर बांध का पानी आ जाने से पूरा इलाका जलमग्न हो गया,  करीब 12 फिट तक पानी भर गया, जिससे लोग घर में ही फंस रह गए. लोगों को नाव के जरिए बाहर निकाला गया.

लोगों के घरों में घुसा बाढ़ का पानी मछुआरों ने बचाई जान

By

Published : Sep 20, 2019, 9:01 PM IST

नीमच। जिले के रामपुरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग घरों में बाढ़ का पानी भर जाने से परेशान नजर आ रहे हैं और घरों से निकलने के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं.

लोगों के घरों में घुसा बाढ़ का पानी मछुआरों ने बचाई जान

वायरल वीडियो रामपुरा दरगाह परिसर में स्थित एक मकान का है, जहां पर गांधीसागर बांध का पानी आ जाने से घर में करीब 12 फिट तक पानी भर गया और लोग घर में फंस गए, जिन्हें मछुवारों की मदद से बाहर निकाला गया.
इस वीडियो में देखा जा सकता है, कि किस तरह से बोहरा समाज की महिलाओं को अपनी जान बचाने के लिए खिड़की से उतर कर नाव में बैठना पड़ रहा है. इन तस्वीरों में साफ़ तौर से देखा जा सकता है, कि एक महिला के हाथ मे दूध पीता बच्चा है, जिसे खिड़की से निकाल गया है. मछुवारे इन सभी लोगों को नाव में बिठा कर ले जा रहे हैं.
दरअसल, मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते लोग परेशान हैं. कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गई है. रामपुरा में बाढ़ आ जाने से क्षेत्र की कई दुकानें और मकान डूब चुके हैं, जिससे लोग बेघर हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details