मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अजब एमपी का गजब 'विकास', नांव के सहारे चल रही है ग्रामीणों की जिंदगी - Neemuch news

नीमच के मनासा जनपद की कुंदवासा पंचायत के अंतर्गत आने वाला मेरियाखेड़ी ढाणी गांव के लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं. वहीं भारी बारिश ने भी ग्रामीणों का हाल बेहाल कर दिया है.

अजब एमपी का गजब 'विकास'

By

Published : Sep 11, 2019, 8:17 PM IST

नीमच। राज्य सरकार शहर और गांवों के विकास के लाख दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है. नीमच जिला मुख्यायल से 80 किलोमीटर दूर गांधीसागर डूब क्षेत्र में बसा गांव मेरियाखेड़ी ढाणी गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है. भारी बारिश से मेरियाखेड़ी ढाणी गांव का हाल बेहाल है. हालत यह है कि इस गांव को अन्य गांवों से जोड़ने वाली सड़क 80 फीट तक बह गई है. ऐसे में ग्रामीणों की जिंदगी नाव के सहारे चल रही है.

अजब एमपी का गजब 'विकास'


मनासा जनपद की कुंदवासा पंचायत के अंतर्गत आने वाला मेरियाखेड़ी ढाणी गांव गांधी सागर के पानी से टापू बन गया है. भारी बारिश से अन्य गांवों से जोड़ने वाली सड़क बह गई है, जिससे लोग नाव के सहारे अपनी जिंदगी की गाड़ी चलाने को मजबूर हैं. सड़क बहने से आवाजाही करना किसी के लिए चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में बीमार लोगों को इलाज के लिए गांव से बाहर निकलना तक मुश्किल हो रहा है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पास अस्पताल नहीं होने से गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के लिए एक महीने पहले किसी दूसरे गांव में शिफ्ट होना पड़ता है.


करीब 500 लोगों की आबादी वाले इस गांव में 50 से ज्यादा बच्चे दूसरे गांव में पढ़ने जाते हैं, लेकिन गांवों से संपर्क कटने के बाद बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है. पूरे गांव की प्यास एक हैंडपंप बुझाता है, लेकिन गांव में पानी भरने से हैंडपंप से गंदा पानी आ रहा है. बता दें कि 2017 में 2 करोड़ 94 लाख रुपए स्वीकृत हुआ था, जिसमें नलवा, कुंडला रोड साम्याखेडी और फंटे से ढाणी तक तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ था.


ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले कलेक्टर ने अपनी टीम के साथ गांव का निरीक्षण किया था. जब ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया, तो कलेक्टर ने जन सहयोग से सड़क निर्माण की बात कही. इससे ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details