नीमच। मनासा तहसील में मंगलवार को कंजार्डा पठार गांव के रहवासियों ने ऊर्जा कंपनी द्वारा कृषि भूमि अधिग्रहण किए जाने की आशंका में SDM को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में किसानों ने भूमि अधिग्रहण से बेरोजगार होने की चिंता जताई है. साथ ही इसे रोकने की मांग की है.
मनासा तहसील के कंजार्डा, झोपड़िया, चौकड़ी और बरखेड़ा गांव के रहवासियों ने सौर ऊर्जा संयंत्र कंपनी द्वारा कृषि भूमि को अधिग्रहित करने की आशंका जताई है. स्थानीय लोगों ने ज्ञापन में बताया है कि वह छोटे किसान है, और उनकी आजीविका का एक मात्र साधन कृषि भूमि ही है. पिछले कुछ दिनों से राजस्व विभाग और सौर ऊर्जा कंपनी के लोग क्षेत्र की कृषि भूमियों का अधिग्रहण करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे किसानों को अब अपनी जमीन और रोजी-रोटी की चिंता हो रही है.