मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भूमि अधिग्रहण की आशंका में ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन, जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग - memorandum to manasa SDM in anticipation of land acquisition

नीमच के मनासा तहसील में कई गांवों के रहवासियों ने भूमि अधिग्रहण किए जाने की आशंका में SDM को ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही उचित कार्रवाई की मांग की है.

Villagers submitted memorandum
ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 6, 2020, 1:01 PM IST

नीमच। मनासा तहसील में मंगलवार को कंजार्डा पठार गांव के रहवासियों ने ऊर्जा कंपनी द्वारा कृषि भूमि अधिग्रहण किए जाने की आशंका में SDM को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में किसानों ने भूमि अधिग्रहण से बेरोजगार होने की चिंता जताई है. साथ ही इसे रोकने की मांग की है.

मनासा तहसील के कंजार्डा, झोपड़िया, चौकड़ी और बरखेड़ा गांव के रहवासियों ने सौर ऊर्जा संयंत्र कंपनी द्वारा कृषि भूमि को अधिग्रहित करने की आशंका जताई है. स्थानीय लोगों ने ज्ञापन में बताया है कि वह छोटे किसान है, और उनकी आजीविका का एक मात्र साधन कृषि भूमि ही है. पिछले कुछ दिनों से राजस्व विभाग और सौर ऊर्जा कंपनी के लोग क्षेत्र की कृषि भूमियों का अधिग्रहण करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे किसानों को अब अपनी जमीन और रोजी-रोटी की चिंता हो रही है.

ये भी पढ़ें-पेंच नेशनल पार्क की कॉलर वाली बाघिन फोटोशूट में है माहिर, देखिए वीडियो

स्थानीय लोगों की माने तो उनका कहना है कि हमारी कृषि भूमि अगर अधिग्रहण कर ली जाती है तो हमें बेरोजगारी का सामना करना पड़ सकता है, और हमारे परिवार को खाने के लाले पड़ सकते हैं.ऐसे लोगों ने उचित कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details