नीमच। जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर स्थित भरभड़िया गांव के ग्रामीण प्रदूषण और दुर्गंध से परेशान हैं. ये प्रदूषण और दुर्गंध गांव के पास बनी ऑयल फैक्ट्री से आती है. जिससे ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
प्रदूषण और दुर्गंध से परेशान ग्रामीण, कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का आश्वासन - oil factory neemuch
नीमच के गांव भरभड़िया में लोग ऑयल फैक्टरी से निकलने वाले प्रदूषण और दुर्गंध से परेशान हैं जिस पर कलेक्टर ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
जिसेक बाद आज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस मामले में कलेक्टर का कहना है कि फैक्ट्री की जांच करवाई जाएगी और उचित कार्रवाई भी की जाएगी.