नीमच। मनासा के बड़ोदिया गांव में मुक्तिधाम (Crematorium) जाने के लिए रास्ता नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामने करना पड़ता है. ग्रामीणों को एक बरसाती नाले को पार कर मुक्तिधाम (Crematorium) तक जाना पड़ता है. भारी बारिश में कई बार नाला (Drain) ग्रामीणों की परेशानी का कारण बन जाता है. इसे लेकर ग्रामीण कई बार रास्ता बनवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन लगातार उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है.
बारिश के मौसम में होती है परेशानी
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार बारिश के दौरान नाला (Drain) उफान पर होता है. ऐसे में किसी की मौत हो जाने पर निजी भूमि पर अंतिम संस्कार किया जाता है. अगर किसी की निजी भूमि नहीं है तो बारिश रुकने या नाले में पानी कम होने का इंतजार करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं होता है. ग्रामीणों की मांग है कि या तो श्मशान घाट (Crematorium) तक जाने का रास्ता बना दिया जाए, या प्रशासन श्मशान के लिए कोई और भूमि आवंटित कर दे.