मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यहां ढाक के तीन पात जैसा है पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान का हाल, चौतरफा लगा गंदगी का अंबार - neemuch

डांगड़ी पंचायत में गांव की पक्की बनी नालियों में गंदगी की भरमार है. नालियां टूटी हुई हैं, जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं. जिससे लोगों के परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

गंदी नालियां

By

Published : Jun 5, 2019, 9:22 PM IST

नीमच। मनासा तहसील से करीब 7 किलोमीटर दूर डांगड़ी गांव और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. फिर भी हालात जस के तस हैं, डांगड़ी ग्राम पंचायत में लोग बजबजाती नालियों से परेशान हैं.

गंदी नालियां और परेशान ग्रामीण

डांगड़ी पंचायत में गांव की पक्की बनी नालियों में गंदगी की भरमार है. नालियां टूटी हुई हैं, जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं. जिससे लोगों के परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नाली की सफाई नहीं होने से नाली से आने वाली बदबू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लोगों का कहना है कि गांव में सफाई का कोई इंतजाम नहीं है.

ग्रामीणों ने बताया कि न ही कोई सरपंच और न ही कोई अधिकारी इसकी सुध ले रहा है. कई बार शिकायत करने पर भी गांव की साफ-सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और जो लोग सफाई को लेकर कदम उठा रहे हैं, उन्हें भी गांव के जिम्मेदार ऐसा नहीं करने दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details