मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घटिया राशन मिलने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, तहसीलदार से की शिकायत

सरकारी राशन की दुकानों से घटिया सामग्री वितरण किये जाने पर ग्रामीणों ने तहसीलदार को दुकानदार और सेल्समैन के खिलाफ शिकायत की है.

poor ration
खराब चवाल

By

Published : Jun 28, 2020, 12:14 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 2:26 PM IST

नीमच। लॉकडाउन के दौरान सरकारी राशन की दुकानों से वितरण की जा रही घटिया खाद्य सामग्री के कारण लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. जिसके चलते ग्रामीणों ने तहसीलदार से शिकायत की है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद तहसीलदार ने चालान बनाए हैं.

घटिया राशन

सरकारी राशन की दुकानों पर मिलने वाले गेहूं, चावल में सफेद इल्लियां निकल रही हैं. वहीं कुछ आधे सडे हुए चावल और गेहूं भी वितरित किये जा रहे हैं. घोटा पिपलिया व खड़ावदा में राशन की दुकान पर राशन में कीड़े मिलने से ग्रामीणों ने सेल्समैन की शिकायत तहसीलदार से की है. वहीं सेल्समैन का कहना है जो हमें आगे से खाद्य सामग्री मिलती है वो ही वितरित करते हैं.

शिकायत मिलते ही तहसीलदार अर्पित मेंहरा ने पटवारियों को निर्देशित करते हुए दुकान के खिलाफ पंचनामा बनवाया हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग कोरोना से मरे या न मरे लेकिन इस घटिया सामग्री को खाने से जरूर मर जाएंगे. ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि राशन हेतु दुकानों पर अच्छा माल भिजवाया जाए ताकि उनके घर में चूल्हा जल सके साथ ही घटिया राशन वितरण करने वाले कर्मचारियों पर सख्त कारर्वाई करने की मांग की है.

Last Updated : Jun 28, 2020, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details