मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रमीणों ने रास्तों को किया बंद, लॉकडाउन को लेकर दिखाई जागरूकता - लॉकडाउन को लेकर जागरुक ग्रामीण

नीमच जिले के मोकडी गांव के लोगों ने कोरोना और लॉकडाउन को लेकर जागरुकता दिखाते हुए गांव के कच्चे रास्तों को ब्लाक कर दिया, जिससे पुलिस की नजरों से बच कर जाने वाले वाहन गांव से न निकल सकें.

villagers closed the raw routes for the lockdown in neemach
गांव के लोगों ने कच्चे रास्तों को किया बन्द

By

Published : Apr 10, 2020, 12:44 PM IST

नीमच। एक तरफ शासन- प्रशासन कोरोना से जंग लड़ रहा है, तो वहीं इस महामारी को समाप्त करने के लिए पैसे पानी की तरह बहाए जा रहे हैं. डॉक्टर, सफाई कर्मी और पुलिस अपनी जान जोखिम में डाल कर लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं कुछ लोग नियम कायदों को ताक पर रखकर लॉकड़ाउन तोड़ने को आमादा हैं, ऐसे ही लोगों को रोकने के लिए नीमच जिले के मोकडी गांव के लोगों ने गांव से गुजरने वाले कच्चे रास्तों को ब्लाक कर दिया है, पुलिस की नजरों से बच कर जाने वाले वाहन गांव से न निकल सकें.

जिले में मनासा, कुकडेश्वर, रामपुरा को दो दिन के लिए टोटल लॉकडाउन किया गया है, जिसके बाद लोग पुलिस की नजरों से छुप कर गांवों से गुजने वाले कच्चे रास्तों से निकलने लगे. ऐसा ही एक कच्चा रास्ता मोकडी गांव से गुजरता है, जो भाटखेडी, परदा कंजार्डा, मालाहेडा सहित कई गांवों को जोड़ता है, यहां से लोगों ने वाहन ले जाना शुरू कर दिया था, जिससे परेशान ग्रमीणों ने रास्ता ब्लाक किया और युवाओं को तैनात कर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details