नीमच। सिंगोली में अच्छी वर्षा की कामना और सुख समृद्धि के लिये हर साल की तरह इस बार भी स्थानीय लोगों ने उज्जैनी मनाई. इस पारंपरिक विशेष पूजा के दौरान लोगों ने खेत और देव स्थानों पर जाकर भगवान इंद्र देव और स्थानीय देवी देवताओं की पूजा अर्चना की और इलाके में अच्छी बारिश होने की कामना के साथ खुले में भोजन बनाया. बुजुर्गों और जानकारों के मुताबिक ये पूजा अच्छी वर्षा और सुख समृद्धि के लिए की जाती है.
हर साल परंपरा के मुताबिक शहर में ऐलान कर सभी स्थानीय निवासियों से बारिश के देवता इंद्र देव को मनाने और अच्छी वर्षा की कामना के लिए अपने प्रतिष्ठान बंद रखने को कहा. साथ ही शहर से बाहर खेत खलिहान में जाकर भोजन बनाने के लिए भी कहा गया. नगर परिषद की सूचना के बाद बाद सिंगोली और उससे सटे गांवों में रहवासी अपने घर से दूर खेतों में पहुंचे और भोजन बनाया. वहीं किसानों और धाकड़ समाज ने नगर के खेड़ा खूंट देव और मंदिरों पर पूजा-अर्चना की और इंद्र देव का ध्यान किया. इस दौरान ढोल ढमाके के साथ इन्द्र देव को प्रसन्न करने और सुख समृद्धी के लिए अच्छी वर्षा की कामना की गई.