मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस में हुई घटना में निष्पक्ष जांच को लेकर ग्रामीण पहुंचे एसडीएम कार्यालय, सौंपा ज्ञापन - Tehsildar KC Tiwari

गणतंत्र दिवस में नलखेड़ा में हुई घटना के विरोध में शुक्रवार को बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और जिलाधीश के नाम तहसीलदार केसी तिवारी को ज्ञापन सौंपा.

Villagers reach SDM office for fair investigation
निष्पक्ष जांच को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीण

By

Published : Feb 8, 2020, 6:17 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 8:16 PM IST

नीमच। मनासा तहसील के नलखेड़ा गांव में गणतंत्र दिवस में हुई घटना के विरोध में शुक्रवार को बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज नारेबाजी करते एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां निष्पक्ष जांच करने को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और जिलाधीश के नाम तहसीलदार केसी तिवारी को ज्ञापन सौंपा.

निष्पक्ष जांच को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीण

बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन गांव के शासकीय माध्यमिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कुछ असामाजिक तत्व नशा कर शिक्षकों और छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार किया था. इस उत्पात का विद्यालय के प्रभारी और वरिष्ठ अधिकारीयों ने कार्रवाई की थी, लेकिन घटना के बाद असामाजिक तत्वों ने मामले को तोड़ मरोड़कर कर ब्राह्मण समाज के लोगों को अजाक थाना नीमच में आवेदन देकर फंसाने की कोशिश की गई. जिसको लेकर ब्राह्मण समाज आहत होकर आक्रोश में हैं.

इस मामले को लेकर ब्राह्मण समाज ने निष्पक्ष जांच कर निर्दोष लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई को वापस लिए जाने की बात कही है. साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इस दौरान बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज और गांव नलखेड़ा के ग्रामीण उपस्थित रहे.

Last Updated : Feb 8, 2020, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details