नीमच। मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोरोना अनलॉक की गाइडलाइन जो 1 जून से लागू हो रही है उसी का पालन नीमच जिले में किया जाएगा. यानी केवल आवश्यक वस्तु जिसमें किराना, सब्जी, फल और कृषि संबंधी सेवाओं को छूट मिलेगी. ज्यादा छूट देने के लिए आगामी बैठक अगले शुक्रवार को होगी, तब तक इसी प्रकार का कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.
मध्यप्रदेश सरकार की 1 जून से कोरोना अनलॉक यानी कोरोना कर्फ्यू हटाए जाने की गाइडलाइन जारी होने के बाद सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन की बैठक जिला कलेक्टर कार्यालय में नीमच जिले के कोविड प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें तीनों विधायक, कलेक्टर, कई व्यापारी प्रतिनिधी मंडल मौजूद रहे. जिन्होंने अपनी-अपनी राय रखी.
किराना, सब्जी, फल और कृषि संबंधी सेवाओं को छूट
मीडिया को जानकारी देते हुए ओमप्रकाश सकलेचा ने बताया कि फिलहाल कोरोना कर्फ्यू में ज्यादा ढील दिया जाना संभव नहीं है. फिलहाल मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोरोना अनलॉक वाली गाइडलाइन जो 1 जून से लागू हो रही है, उसी का पालन नीमच जिले में किया जाएगा. यानी केवल आवश्यक वस्तु हैं, जिसमें किराना, सब्जी, फल और कृषि संबंधी सेवाओं को छूट मिलेगी.
तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी: पुलिसकर्मियों के लिए कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ