नीमच। सिटी रोड स्थित कल्याणेश्वर महादेव मंदिर के पास नगर पालिका अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा था. इस दौरान अतिक्रमणकारियों और नगरपालिका अमले के बीच तीखी बहस भी हुई. इस बहस के बीच एक अनजान व्यक्ति नगर पालिका सीएमओ सीपी राय को धक्का देकर वहां से भाग निकला. हालांकि नगर पालिका ने सख्त रवैया अपनाते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी की.
सीएमओ को धक्का देकर भागा अनजान शख्स अतिक्रमणकारियों ने नगर पालिका की बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था. जहां गुमटी रख कर उसकी आड़ में धीरे-धीरे अतिक्रमण पर पक्का निर्माण किया जा रहा था.
यह भूमि नगर पालिका की बताई जा रही है. साथ ही इस भूमि पर महिला बाल विकास का वन स्टॉप सेंटर बनाना सुनिश्चित हैं. शनिवार को नगर पालिका सीएमओ सीपी राय नगर पालिका अमले और पुलिस बल को लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे.
जिसके बाद मार्किंग कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई, तभी अतिक्रमणकारियों ने नगर पालिका के कर्मचारियों को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया. वहीं अतिक्रमणकारियों में से किसी अनजान शख्स ने सीएमओ के साथ अभद्रता करते हुए धक्का मारकर मौके से फरार हो गया.