मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

19 किलो अवैध डोडा-चूरा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - अवैध डोडा-चूरा

ड्रग माफियाओं के खिलाफ मनासा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 19 किलो 710 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया है.

Two smugglers arrested
दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 14, 2021, 1:04 PM IST

नीमच। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर चल रही धरपकड़ के चलते मनासा पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 19 किलो 710 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा बरामद हुआ है. जिसकी बाजारी कीमत 39,400 रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए तस्कर राजस्थान और पंजाब के रहने वाले हैं.

पंजाब व राजस्थान के दो तस्कर गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, थाना मनासा पर पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक प्रहलाद पंवार को शुक्रवार को शाम चार बजे मुखबिर सूचना मिली थी कि दो युवक बस में अवैध डोडा चूरा बैग में भरकर ले जाने वाले हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से दो बैगों में भरा तकरीबन 19 किलो 710 ग्राम डोडा चूरा भी बरामद हुआ है. आरोपी कुलजीत सिंह हनुमानगढ़ राजस्थान का रहने वाला है.वहीं दूसरा आरोपी रींकु सिंह न्यु सलेमशाह थाना व जिला फाजिल्का पंजाब का निवासी है.

आरोपियों से पूछताछ जारी

थाना प्रभारी कन्हैया लाल डांगी ने बताया कि दोनों आरोपियों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के संबंध में पूछताछ की जा रही है कि आरोपी कहा से डोडा चूरा खरीद कर लाए थे और किसे देने जा रहे थे. पुलिस का मानना है कि जल्द ही आरोपियों से बड़ी जानकारी हाथ लग सकती है. फिहलहाल आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details