नीमच।जिले के मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हासपुर गांव के सेमली इस्तमुरार रोड स्थित तालाब में डूबने से 13 वर्षीय धापू कच्छावा और 10 साल की टमु कछावा की मौत हो गई, दोनों बहने अपने छोटे भाई के साथ खेलते हुए तालाब पहुंच गई थी, खेल-खेल में ही वो नहाने चली गई, पानी गहरा होने के चलते दोनों बहने डूब गई, जिसकी जानकारी छोटे भाई ने खेत पर पहुंचकर अपने परिजनों को दी.
तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, परिवार में पसरा मातम - तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत
नीमच के हासपुर गांव में दो सगी बहनें अपने छोटे भाई के साथ खेलते खेलते तालाब के पास पहुंच गई, इसी दौरान दोनों तालाब में नहाने लगी, पानी गहरा होने के चलते दोनों डूबने लगी, जिसके बाद उसके छोटो भाई ने खेत में काम पर रहे परिजनों को इसकी सूचना दी, लेकिन तब तक दोनों बहनों की मौत हो चुकी थी.
नीमच हादसा
उज्जैनः नाले में डूबने से दो बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम
परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों बालिकाओं को तालाब से बाहर निकाला और तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से मनासा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, घटना दोपहर 1:00 बजे के करीब की बताई जा रही है, वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर गया.वहीं दो सगी बहनों की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा है.