नीमच। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को फेसबुक लाइव में नीमच जिले के गांव खेड़ली के दो छात्रों केशवसिंह और देवराज की सराहना की थी. ये दोनों छात्र सराहना के पात्र इसलिए हैं क्योंकि इन दोनों बालकों ने अपने गुल्लक में जमा राशि को कोरोना पीड़ितों के उपचार के लिए दान किया था. इसी सराहनीय काम के लिए मुख्यमंत्री ने इन्हें सम्मानित करने के भी निर्देश दिए थे, जिसके बाद उन्हें आज कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने साइकिल प्रदान कीं.
मनासा क्षेत्र में खेड़ली गांव के स्कूल पहुंचकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने पहले छात्रों को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया और अनुकरणीय कार्य करने वाले छात्रों को सम्मान स्वरूप निशुल्क साइकिलें प्रदान की. इस दौरान कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे ने महामारी के कारण हुई आपदा की घड़ी में ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने की अपील की.