नीमच।देश में कोविड-19 से लड़ने के लिए लोगों ने अपनी-अपनी तरफ से मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. नीमच जिले के मनासा में दो छोटे बच्चों ने कोविड-19 से लड़ाई में अपनी पॉकेट मनी दान कर दी. इन दोनों बच्चों ने 5 हजार 60 रूपए देकर लोगों से इस लड़ाई में योगदान देने की अपील की है. दोनों बच्चों के इस कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है.
नीमच जिले के खेड़ली गांव के दो छोटे-छोटे लड़के जिनमें एक 8 साल तो दूसरा 12 साल का, एक का नाम केशव सिंह तो दूसरे का देवराज सिंह है, दोनों ने कंजार्डा चौकी पर पहुंचकर गरीब और जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए अपनी पॉकेटमनी पुलिस को सौंप दी. दोनों बच्चों ने कहा कि यह प्रेरणा उन्हें अपने पिता से मिली है, जिसके बाद उन्होंने ये राशि कोरोना वायरस से निपटने के लिए दी है. ताकि देश जल्द से जल्द इस वायरस से मुक्त हो सके.