नीमच। जिले में इन दिनों गाड़ियों में घरेलू एलपीजी गैस का प्रयोग धड़ल्ले से हो रहा है. सिलेंडरों से गाड़ियों में गैस रिफलिंग करके गैस के अवैध कारोबारी जमकर लूट कर रहे हैं शुक्रवार को एक मुखबिर की सूचना पर कैंट पुलिस ने गैस की कालाबाजारी करते हुए एक ट्रैवल्स से 5 सिलेंडर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कैंट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सिग्मा ट्रैवल्स पर अवैध तरीके से घरेलू गैस सिलेंडर से कारों में गैस भरी जा रही है. इसी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से 5 सिलेंडर जब्त किए. साथ ही आरोपी हकिमुद्दीन अली और अली बोहरा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
- कार में भर रहे थे LPG गैस
आरोपी घरेलू गैस को कार की टंकी में भर रहे थे. पुलिस ने मौके से 5 गैस सिलेंडर और गैस भरने का कंप्रेसर भी जब्त किया है. वहीं पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.