नीमच।भारत-चीन बार्डर पर सैनिकों में झड़प के बाद शहर में चीन के विरोध स्वर उठने लगे हैं. शहर में विभिन्न संगठन और संस्थाएं चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर चीन का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में झूलेलाल सहयोग मंच ने आमजन के साथ शहीदों की शहादत में दीपक जलाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस दौरान चीनी सामानों को जलाकर भविष्य में चीनी वस्तुओं को नहीं अपनाने का संकल्प लिया गया.
संस्था प्रमुख ने बताया कि लद्दाख की गालवान घाटी में चीन के कायराना हमले में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद देशभर में आक्रोश व्याप्त है. इसी के चलते नीमच के हेमू कालानी चौराहे पर जय झूलेलाल सहयोग मंच ने स्थानीय निवासियों के साथ झड़प में शहीद हुए 20 सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस दौरान पर बीजेपी जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने चीनी सामान न खरीदने और भारत में बने सामान को अपनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया. साथ ही शहीद सैनिकों के बलिदान को अविस्मरणीय बताया.