मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अन्य प्रदेशों के यात्रियों की नहीं हो रही कोरोना जांच

नीमच में इंदौर, भोपाल, अहमदाबाद, दिल्ली व राजस्थान से प्रतिदिन लोगों की आवाजाही हो रही है, लेकिन प्रशासन द्वारा इनकी कोई सैंपलिंग नहीं कराई जा रही है.

Neemuch careless about corona
नीमच

By

Published : Feb 27, 2021, 2:13 AM IST

नीमच। जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर हर कोई बेफिक्र हो गया है, न कोई मास्क लगा रहा है और न ही आपस में दूरी रख रहा है. बसों से इंदौर, भोपाल, अहमदाबाद, दिल्ली व राजस्थान से प्रतिदिन लोगों की आवाजाही हो रही है, लेकिन प्रशासन द्वारा इनकी कोई सैंपलिंग नहीं कराई जा रही है. हलांकि प्रशासन ने अब धारा 144 लागू होने के बाद कार्रवाई शुरूकर दी है.

इलाज कराने से बेहतर बचाव

शुरूआत से ही जिले में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में रहा है, अब भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल रोज लिए जा रहे हैं. लेकिन बाहर से आने वालों के सैंपल लिए जाने की व्यवस्था नहीं कराई गई है. इससे कभी खतरनाक स्थित उत्पन्न हो सकती है. इस बात से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी इंकार नहीं करते हैं.

जिले में पिछले 26 दिनों में 33 कोरोना से संक्रमित सामने आए जबकी एक संकर्मित की मौत हो गई

रोज हो रहे 100 के सैंपल

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रोज 50 से 100 सैंपल लिए जा रहे हैं. इनमें प्रतिदिन एक से लेकर 5 संक्रमित जिले में मिल रहे हैं. फिलाहल ये यह सुखद पहलू है, पर लापरवाही उचित नहीं है. इसीलिए स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों द्वारा लोगों से मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से किए जाने की बात कही जा रही है, क्योंकि बीमार का इलाज कराने से बेहतर बचाव है.

कोरोना संक्रमण की स्थिति

  • 3141 लोग अब तक जिले में संक्रमित
  • 189 लोग बाहरी जिलों के यहां संक्रमित
  • 2896 लोग अब तक हुए स्वस्थ
  • 17 एक्टिव केस
  • 39 लोगों की संक्रमण से अब तक मौत

3 हजार से ज्यादा अब तक हुए संक्रमित

सीएमएचओ डॉ. महेश मालवीय ने बताया कि गत 12 दिनों में जिले के 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिले में गुरुवार तक कुल 3 हजार 141 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 2896 लोग ऐसे भी है जो स्वस्थ होकर सकुशल घर लौट चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या 17 दर्ज की गई है, जबकि 39 लोगों की अब तक कोरोना संक्रमण से मृत्यु भी हो चुकी है.

जिले में कोरोना संक्रमण का पहला केस मई 2020 में सामने आया था, इसके बाद से ही संक्रमण की रफ्तार में लगातार इजाफा हुआ है. कुछ माह में संक्रमितों की संख्या में कमी आई थी. अब पुनः प्रतिदिन लोग संक्रमित हो रहे हैं. कोरोना की वैक्सीन आने के बाद से ही लोग मास्क व शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details